10 खाटू श्याम भजन लिरिक्स: Top 10 Khatu Shyam Bhajan Lyrics

10 खाटू श्याम भजन लिरिक्स भक्तों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये भजन श्याम बाबा की महिमा, कृपा और भक्ति मार्ग को सरल और भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त करते हैं। Top 10 Khatu Shyam Bhajan Lyrics भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं और जीवन की चुनौतियों को सहज रूप से स्वीकार करने की शक्ति भी देते हैं। इन भजनों को पढ़ना या गाना हर श्याम प्रेमी के लिए आध्यात्मिक अनुभव जैसा होता है।

दूसरी ओर, 10 खाटू श्याम भजन लिरिक्स भक्तों को खाटू धाम की पवित्रता और बाबा श्याम के चमत्कारों से जोड़ते हैं। Top 10 Khatu Shyam Bhajan Lyrics की यह सूची उन सभी लोगों के लिए उपयोगी है जो सही भजन लिरिक्स ढूंढते हुए भटकते हैं। यह चयन भक्तों को प्रामाणिक शब्द, आसान समझ और दिव्य भाव प्रदान करता है, जिससे भक्ति अनुभव और भी गहरा और सार्थक बन जाता है।

1. हम हारे हारे हारे, तुम हारे के सहारे लिरिक्स

हम हारे हारे हारे,
तुम हारे के सहारे।।

तर्ज – हम तो दिल से हारे।

जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।

तू है मेरा एक सांवरा,
मैं हूँ तेरा एक बांवरा,
सुनाता नहीं मेरी भला क्यों,
इतना बता दे क्या माजरा,
आता नहीं है समझ कुछ मुझे,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।

क्या दूँ तुझे क्या है मेरा,
जो है मेरा सब है तेरा,
तुमने दिया मुझको प्रभु सब,
दिल की कहूं सुनलो प्रभु अब,
तेरे भरोसे रहूं सांवरे,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।

तू साथ है तो डर ना सताए,
हर वक्त मेरा साथ निभाए,
खाटु बुलाकर दुखड़े मिटाए,
कैसे कन्हैया कर्जे चुकाए,
इतना बता दे मुझे सांवरे,
हम हारें हारें हारें,
तुम हारे के सहारे।।

जब जब प्रेमी,
कहीं पे कोई रोता है,
आँख के आंसू से,
चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई में,
तुझे पुकारे,
ना जोर दिल पे चले,
हम हारे हारें हारे,
तुम हारे के सहारे।।

2. मेरे सर पर रख बाबा अपने ये दोनों हाथ लिरिक्स

मेरे सर पर रख बाबा
अपने ये दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ 

देने वाले श्याम प्रभु तो
धन और दौलत क्या मांगे
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर
नाम और इज्जत क्या मांगे
मेरे जीवन में तू कर दे
बाबा कृपा की बरसात

देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ.. 

श्याम तेरे चरणों की धूल तो
धन दौलत से महंगी है
मेरे दिल की तम्मना यही है
करूँ सेवा तेरी दिन रात

देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ.. 

झुलस रहे है गम की धुप में
प्यार की छैय्या कर दे तू
बिन माझी के नाव चले न
अब पतवार पकड़ ले तू
मेरा रस्ता रौशन कर दे
छायी अन्धयारी रात

देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ.. 

सुना है हमने शरणागत को
अपने गले लगाते हो
ऐसा हमने क्या माँगा जो
देने से घबराते हो
चाहे जैसे रख बनवारी
बस होती रहे मुलाकात

देना हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ.. 

मेरे सर पर रख दो बाबा
अपने ये दोनों हाथ
देने हो तो दीजिए
जनम जनम का साथ 

3. लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा लिरिक्स

लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

कभी दुनिया से डरते थे,
छुप छुप याद करते थे,
लो अब परदा उठा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।

लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी,
शर्म अब बेच खा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।

लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।

4. सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया लिरिक्स

सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा ।
तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….

एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी ।
तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….

एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी ।
तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….

एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी ।
तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….

एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा ।
तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….

एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी ।
तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….

एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे ।
तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया ॥
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया….

सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया ॥

5. हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता ,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं,
मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

6. मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी लिरिक्स

यूँ तो मेरे खाटू वाले ने,
सबकी ही किस्मत सँवारी,
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी,
गुण तेरा गाऊं तुझको रिझाऊं,
ताली बजाऊँ, सबको बताऊँ,
मैं तो नाचूंगी मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी।

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी
मेरा बाबा बड़ा सजीला मैं तो नाचूंगी
दर तेरे आके ज्योत जलाके
सबको बुलाके हाथ उठाके मैं तो नाचूंगी
हाँ मैं तो नाचूंगी जी नाचूंगी जी नाचूंगी
मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूँगी।

यूँ तो मेरे खाटू वाले ने,
सबकी ही किस्मत सँवारी,
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी,
तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है,
मैं तो नाचूंगी
हाँ मैं तो नाचूंगी जी नाचूंगी जी नाचूंगी
मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूँगी।

जीवन में अपने मज़ा है,
माँगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है,
एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा मैं तो नाचूंगी
मैं तो नाचूंगी जी नाचूंगी जी नाचूंगी
मेरा बाबा रंग रंगीला, मैं तो नाचूँगी।

7. तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना लिरिक्स

अँधेरों की नगरी से
कैसे मैं पार जाऊँ
श्याम अब लेने आजा
हौसला हार न जाऊँ

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

हारे के सहारे मेरे, हारे के सहारे
हारे के सहारे
मेरी हार हराओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तूफानों ने घेर लिया
मुझे राह नज़र न आए
तुम बिन कौन मेरा जो
मेरी बाँह पकड़ ले जाए

तूफानों ने घेर लिया
मुझे राह नज़र न आए
तुम बिन कौन मेरा जो
मेरी बाँह पकड़ ले जाए

भटक रहा राहों में बाबा
भटक रहा राहों में बाबा
पार लगाओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

किसको रिश्ते गिनवाऊँ
किसे जात बताऊँ मैं
क्या-क्या ज़ख्म दिए जग ने
किसे घाट दिखाऊँ मैं

किसको रिश्ते गिनवाऊँ
किसे जात बताऊँ मैं
क्या-क्या ज़ख्म दिए जग ने
किसे घाट दिखाऊँ मैं

बिन कुछ पूछे श्याम हमारा
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा
कष्ट मिटाओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

अंजानी नगरी में सब
अंजाने लगते हैं
हम तो तेरी याद में
रो-रो रातें जगते हैं

अंजानी नगरी में सब
अंजाने लगते हैं
हम तो तेरी याद में
रो-रो रातें जगते हैं

बहता इन आँखों से बाबा
बहता इन आँखों से बाबा
नीर थमाओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

कृष्ण को जिसने दान दिया
उस दानी के आगे
हमने सुना तेरे नाम लिए से
संकट सब भागे

कृष्ण को जिसने दान दिया
उस दानी के आगे
हमने सुना तेरे नाम लिए से
संकट सब भागे

छोटू की विपदा को बाबा
छोटू की विपदा को बाबा
आग लगाओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

तीन बाण के धारी
तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

मुश्किल में है दास तेरा
अब जल्दी आओ ना

8. ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है लिरिक्स

मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

जैसे जैसे काम किये तूने मेरे बाबा मैं ही तो बस जानू ये,
तेरे सिवा दुनिया में कोई न हमारा मैं ही तो बस जानू ये,
खाटू वाले श्याम धनि से मुझको महोबत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

रींगस से खाटू जो निशान लेके आया किस्मत जगा दी तूने,
निर्बल को बल मिला निर्धन को धन मिला बिगड़ी बना दी तूने,
तुहि मेरी पूंजी बाबा तू ही मेरी दौलत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हारे का सहरा कहलाता सांवरिया मुझको सहारा देदो,
नैया मेरी बाबा डूबने लगी है इसको किनारा देदो,
क्यों सारी दुनिया में चलती बाबा तेरी हकूमत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

हर घडी हर पल नाम जपु ऐसी किरपा करदो,
गाये भजन मित्तल होक दीवाना झोली मेरी भर दो,
बड़े दिनों के बाद मिलने का आया महूरत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है,

मतलब की इस दुनिया से मुझको नफरत है,
ओ सँवारे मुझे तेरी जरुरत है.

9. नौकरी पे रख ले बाबा तनख्वा जो भी दे देना लिरिक्स

कब से खड़ा हूँ मैं यहाँ
एक नज़र तो डालो
बेरोज़गार है भक्त तेरा
बाबा अपने पास लगा लो

कब से खड़ा हूँ मैं यहाँ
एक नज़र तो डालो
बेरोज़गार है भक्त तेरा
बाबा अपने पास लगा लो

तेरा सहारा मुझको है
तू हारे का सहारा
डूब जाएगा भक्त तेरा
जो तूने हाथ न थामा

नौकरी पे रख ले बाबा
नौकरी पे रख ले बाबा
तन्ख़्वाह जो भी दे देना
मैं तो तेरा दीवाना हूँ
जगह चरणों में दे देना
जगह चरणों में दे देना

नौकरी पे रख ले बाबा
तन्ख़्वाह जो भी दे देना
मैं तो तेरा दीवाना हूँ
जगह चरणों में दे देना

खाटू वाले तुझे ये कसम है
कसम है, कसम है
खाटू वाले तुझे ये कसम है
अपने चरणों का दास बना ले मुझे

खाटू वाले तुझे ये कसम है
कसम है, कसम है
खाटू वाले तुझे ये कसम है
अपने चरणों का दास बना ले मुझे

ए मेरे शीश के दानी
करूँ बस तेरी गुलामी
ए मेरे शीश के दानी
करूँ बस तेरी गुलामी
तेरे ही हाथ में बाबा
मेरी जिंदगी की कहानी

ए मेरे शीश के दानी
करूँ बस तेरी गुलामी
तेरे ही हाथ में बाबा
मेरी जिंदगी की कहानी

खाटू वाले तुझे ये कसम है
कसम है, कसम है
खाटू वाले तुझे ये कसम है
अपने द्वार का सेवक बना ले मुझे

खाटू वाले तुझे ये कसम है
कसम है, कसम है
खाटू वाले तुझे ये कसम है
अपने चरणों का दास बना ले मुझे

तेरा ही नाम जपता हूँ
मैं सुबह-शाम जपता हूँ
तेरा ही नाम जपता हूँ
मैं सुबह-शाम जपता हूँ

तेरा तिलक लगा बाबा
देखना कितना जचता हूँ
देखना कितना जचता हूँ

तेरा ही नाम जपता हूँ
मैं सुबह-शाम जपता हूँ
तेरा तिलक लगा बाबा
देखना कितना जचता हूँ

खाटू वाले तुझे ये कसम है
कसम है, कसम है
खाटू वाले तुझे ये कसम है
अपने चरणों का दास बना ले मुझे

खाटू वाले तुझे ये कसम है
कसम है, कसम है
खाटू वाले तुझे ये कसम है
अपने चरणों का दास बना ले मुझे

10. सांवरिया कर दो बेड़ा पार भजन लिरिक्स

सांवरिया कर दो बेड़ा पार, सांवरिया कर दो बेड़ा पार
मैं तो बावरी दर-दर भटकू, कर दो ना उपकार
सांवरिया कर दो बेड़ा पार, सांवरिया कर दो बेड़ा पार


आधी उमरिया बीती मेरी, चेहरे पर पड़ गई मेरे झुर्री
ना यो नकली लेप सुहावे, तेरे भवन की छाया है भावे,
तेरे दरस की मन में आवे, तेरे दरस की मन में आवे
ना करनो इनकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार, सांवरिया कर दो बेड़ा पार

मैं तो तेरे चरणों में बैठी, आई हूं मैं चढ़ के यह सीढ़ी
लाई हूं मैं चोखा ये लिट्टी, संग में ल्याई खीर या मीठी
कदे ना चढ़ जा इस पर चींटी, कदे ना चढ़ जा इस पर चींटी
खाओ न गटकार
सांवरिया कर दो बेड़ा पार, सांवरिया कर दो बेड़ा पार

मैं तो हूं तेरी ही दासी, ना हूं मैं कोई भोग अभिलाशी
तेरी भक्ति में भजन मैं गाऊ, तेर द्वार पर रोज ही आऊ
तेरे रूप ने रोज निहारू, तेरे रूप ने रोज निहारू
ना घालो रे कजरार
सांवरिया कर दो बेड़ा पार, सांवरिया कर दो बेड़ा पार

भूल हुई तो मुझको बताओ, अच्छा मार्ग मुझको सुझाओ
कभी आप सपने में आओ, जाकर अपना रूप दिखाओ
सांवरिया कर दो बेड़ा पार, सांवरिया कर दो बेड़ा पार

Leave a Comment